- कार से 20 कार्टन व गोदाम से 132 कार्टन शराब की हुई बरामदगी
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी में उत्पाद विभाग ने गुप्त सुचना पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम को गुप्त सूचना मिली कि जयनगर की ओर से एक वाहन में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप आ रही है। इस सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम को तैयार कर शराब तस्कर की निगरानी की जाने लगी।
इस क्रम में कलुआही थाना के मुरेठ गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही न्यू ब्रांड मारुति बोलेनो बीआर07बीजी-9570 नंबर की गाड़ी को रोककर तलाशी ली गयी। वाहन से बीस कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वाहन चालक तस्कर जयनगर के कुआढ़ गांव के राजू कुमार यादव को गिरफ्तार कर शराब व वाहन को जब्त किया गया।
उत्पाद एवं मद्य निषेध अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से कड़ी पूछताछ के बाद तस्कर के निशानदेही पर उत्पाद विभाग की टीम ने देर शाम जयनगर के दुल्लीपट्टी गांव में गोदामनुमा कमरे से 132 कार्टन लगभग 1200 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। शराब जब्ती मामले में बड़े शराब तस्कर गिरोह की संलिप्तता की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही जिला के बड़े शराब तस्करों की गिरफ्तारी किया जा सकता है।