- प्रतिदिन 20 कर्मी व अधिकारी का नाम मॉनिटरिंग सेल में जायेगा
- अनुपस्थित पाए जाने पर होगी कारवाई
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला में कई कदम उठाए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों के समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन को सुनिश्चित करने के लिए डीएम आनन्द शर्मा के निर्देश पर एक विशेष मॉनिटरिंग सेल,कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि जिला स्तर पर प्राप्त सूचनाओं में यह पाया गया है कि कई अधिकारी अपने मूल पदस्थापना स्थल से अनुपस्थित रहते हैं। जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न होती है और आम जनता को असुविधा होती है। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने तय किया है कि प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से चयनित बीस अधिकारियों के नाम मॉनिटरिंग सेल को भेजे जाएंगे।
कैसे होगी मॉनिटरिंग :
प्रतिदिन प्रातः 10बजे से पहले चयनित अधिकारियों की उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी।
जीपीएस लोकेशन के माध्यम से उनकी वास्तविक उपस्थिति की जांच की जाएगी।
सभी चयनित अधिकारियों का एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जाएगा, जहां वे प्रतिदिन अपनी लाइव लोकेशन सुबह 10:15 बजे तक भेजेंगे।
चयनित पाँच अधिकारियों से सीधे वीडियो कॉल कर उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी।
एक कॉलिंग टीम प्रतिदिन चयनित अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर रिपोर्ट तैयार करेगी।
यदि किसी अधिकारी की अनुपस्थिति पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध बिहार सरकारी कर्मचारी आचार नियमावली, 1976 की धारा 3(1) के तहत अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। इसके लिए जिला गोपनीय शाखा द्वारा उसी दिन विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दोषी पाए जाने पर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए डीएम ने जिला आई.टी. प्रबंधक को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन बीस अधिकारियों,कर्मचारियों की सूची मॉनिटरिंग सेल को उपलब्ध कराएंगे। उक्त सूची के आधार पर उपस्थिति की जांच की जाएगी।
गौरतलब हो कि इस व्यवस्था से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, साथ ही आम जनता को सेवाएं समय पर मिलेंगी। अधिकारी समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचेंगे और कार्य में लापरवाही की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा।