- संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आगाज
- जिले में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों की साफ-सफाई का दिया निर्देश
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की गई तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबधित अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य समारोह स्थल मैदान की तैयारी एवं मंच सज्जा के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को वर्षा की स्थिति को देखते हुए कई निर्देश भी दिए। मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रातः 09बजे आरंभ होगा। इस अवसर पर जिले की प्रभारी मंत्री मुख्य समारोह में झंडोतोलन करेगी।इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को संबंधित अधिकारी द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य समारोह में बिहार पुलिस, एसएसबी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, अग्निशमन आदि की टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि 13अगस्त को परेड का पूर्वाभ्यास अच्छी तरफ से किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर में साफ सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। जिले में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों की साफ-सफाई का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
फैंसी क्रिकेट मैच लेकर सभी आवश्यक तैयारियो को करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। जिले के महादलित टोलो में पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग झंडोतोलन करेगे, इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अब तक की तैयारियों का भी समीक्षा किया। उन्होंने समाहरणालय सहित सभी सरकारी भवनों पर रंगीन रौशनी वाली लाइट भी लगाने का निर्देश दिया।
इस बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम मुकेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एनडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चन्दन कुमार झा, सिविल सर्जन मधुबनी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।