खबर दस्तक
मधुबनी :
अपराध की योजना को नाकाम करते हुए जिले की फुलपरास पुलिस ने अवैध हथियार और भारी मात्रा में नगद के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रामप्रवेश यादव(40) और जितेन्द्र यादव(30), दोनों फुलपरास पूर्वारी टोल के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार,बीते 11 अगस्त सोमवार की रात करीब 9:45बजे संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच-27 के पास पूर्वारी टोला ढलान कट के पास पोखर के किनारे एक संदिग्ध मारुति सुजुकी कार खड़ी है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो स्टेयरिंग सीट के नीचे एक अवैध देशी पिस्टल, मैगजीन सहित पाँच जिंदा कारतूस, तथा चालक सीट के बगल में पॉलिथीन में रखा ₹5,37,000 नगद रुपये बरामद किया। पुलिस ने कार समेत सभी सामान जप्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत फुलपरास थाना कांड संख्या-353/25 दर्ज किया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।
बरामदगी :
देशी पिस्टल एक, जिंदा कारतूस पांच, मैगजीन एक, मोबाइल दो,
भारतीय मुद्रा ₹5,37,000 जप्त किया है।
इस बाबत फुलपरास थाना प्रभारी ने बताया कि यह कारवाई अपराध की बड़ी योजना को विफल करने में अहम साबित हुई है और आगे की जांच जारी है।