खबर दस्तक
खजौली/मधुबनी :
मधुबनी जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के चतरा गांव निवासी आर्म्स एक्ट के नामजद आरोपी दिनेश पासवान के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में आर्म्स ऐक्ट का एक मामला पूर्व में दर्ज था। आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। मंगलवार को एसआई जितेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।