खबर दस्तक
मधेपुर/मधुबनी :
मधुबनी जिले के मधेपुर थाना के निकट मुख्य सड़क पर स्थानीय एसबीआई बैंक के सामने पुलिस ने मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए 60 बोतल विदेशी शराब के साथ एक इलेक्ट्रिक चालित रिक्शा को जप्त किया। मधेपुर थाना के एसआई अमित कुमार चौरसिया एवं एसआई लक्ष्मण साह ने पुलिस बलों के सहयोग से यह कारवाई की। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान मौके से ई-रिक्शा चालक भागने में सफल रहा। जप्त शराब में हरियाणा राज्य निर्मित रॉयल ग्रीन ह्वीस्की 350एमएल की 48 बोतलें तथा सिक्किम राज्य निर्मित ब्लू माउंटेन ह्वीस्की 750एमएल की 12 बोतलें शामिल हैं। जप्त की गई शराब की कुल मात्रा 27 लीटर है। ई-रिक्शा में सीट के नीचे बने तहखाने से शराब की खेप बरामद कर जप्त की गई। सूत्रों की मानें तो सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र से मधेपुर में किसी को शराब की डिलीवरी देने जा रहा था, इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि मामले में ई रिक्शा स्वामी और फरार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। मामले में आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।