- घोघरडीहा प्रखंड के चार स्थानों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
खबर दस्तक
घोघरडीहा/मधुबनी :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं से ऑनलाइन संवाद किया। प्रखंड के बथनाहा मध्य विद्यालय समेत प्रखंड के चार अन्य स्थानों पर बिजली विभाग के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2005 से पहले बिजली की स्थिति बेहद खराब थी। कई जगह सिर्फ 7 से 8 घंटे बिजली मिलती थी। सरकार बनने के बाद बिजली सुधार को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने 15 अगस्त 2012 को संकल्प लिया कि बिजली सुधार नहीं हुआ, तो वोट नहीं मांगेंगे। इसके बाद सभी गांवों में बिजली पहुंची। हर घर बिजली लक्ष्य अक्टूबर 2018 में तय समय से पहले पूरा हुआ। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिल का अधिकांश हिस्सा सरकार वहन करती है।
अब 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिल रही है। सौर ऊर्जा के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन वर्षों सभी इच्छुक उपभोक्ताओं घरों या निजदीकी स्थलों पर सौर संयत्र लगाए जाएंगे। इससे बिजली खर्च में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
इस कार्यक्रम में एई मो रिजवान, कनीय अभियंता अभिज्ञान अभिराजन, मो वसीर, मनीष कुमार, सुनील कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।