खबर दस्तक
हरलाखी/मधुबनी :
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तीन दिवसीय 25वें जिला सम्मेलन के दूसरे दिन सोमवार को सांगठनिक सत्र बदलो सरकार, बचाओ बिहार के नारे के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक कॉमरेड रामनरेश पांडेय द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
जिला सचिव कॉमरेड मिथिलेश कुमार झा ने सम्मेलन का एजेंडा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
वहीं, शोक प्रस्ताव कॉमरेड मनोज कुमार मिश्र ने रखा और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई।
सत्र को संबोधित करते हुए कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने कहा कि चुनावी वर्ष में हो रहा यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि बिहार की सत्ता से नीतीश कुमार को हटाकर महागठबंधन की सरकार बनाना समय की मांग है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही हर मोर्चे पर विफल रही है। नीतीश कुमार के बीस वर्षों और मोदी सरकार के ग्यारह वर्षों में बिहार में एक भी बड़ा उद्योग स्थापित नहीं हुआ। मुख्यमंत्री का पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का वादा महज चुनावी जुमला साबित हुआ है।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए भाकपा धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों की एकता को और मजबूत करेगी। किसानों से किया गया एमएसपी का वादा अब तक अधूरा है और ग्रामीण संकट लगातार गहराता जा रहा है।
वहीं, जिला सचिव कॉमरेड मिथिलेश कुमार झा ने सांगठनिक एवं कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मधुबनी जिले में पार्टी को मजबूत करने और जनसंघर्ष तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मधुबनी सहित पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है, सरकार अपराध रोकने में विफल है और कल्याणकारी योजनाओं में लूट मची हुई है।
उन्होंने कोसी, कमला और बागमती नदियों पर बहुद्देश्यीय हाई डैम निर्माण तथा बंद पड़े उद्योगों और चीनी मिलों को पुनः चालू कराने के लिए आंदोलन तेज करने की घोषणा की। सम्मेलन को सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधान पार्षद कॉमरेड संजय कुमार, कॉमरेड राकेश कुमार पांडेय, कॉमरेड राजेश कुमार पांडेय, कॉमरेड सूर्यनारायण महतो, कॉमरेड बिलटू प्रसाद महतो सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
अध्यक्ष मंडली में कॉमरेड रामनारायण यादव, कॉमरेड मनोज कुमार मिश्र, कॉमरेड राजश्री किरण, कॉमरेड मंगल राम एवं कॉमरेड अतिबुल रहमान शामिल थे।