खबर दस्तक
खजौली/मधुबनी :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के फूलचनियां हटिया के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रसीदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया चंद्रमोहन राय उर्फ बिजली ने किया।
इस अवसर मुखिया महासंघ की जिलाध्यक्ष रूपम कुमारी ने कहा कि बिहार बदलाव की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। गांव व टोले के लोगों का हुजूम इस बिहार बदलाव यात्रा की ओर निकल चुका है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए बदलाव चाहते हैं। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि जनसुराज की सरकार बनने पर बिहार में ही जीविकोपार्जन के लिए रोजी रोजगार मिलेगा। बुजुर्गों को प्रतिमाह दो हजार रुपये मदद, महिलाओं को सस्ता ऋण, बच्चों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था और किसानों के लिए बेहतर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन राम कृपाल यादव ने किया।
इस मौके पर वीरेंद्र यादव, राम नारायण पंडित, पूर्व मुखिया मुनमुन देवी, रामप्रीत राय उर्फ मुंसी जी, उप मुखिया चिरानन्द राय, रामाशीष पासवान, रामप्रीत साह, मुखिया श्रीमोहन झा, मिहिर झा, मनीष झा, बिहारी ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।