- कार्यों की समीक्षा कर लंबित कार्यों के क्रियान्वयन पर बल देने की कही बात
खबर दस्तक
खजौली/मधुबनी :
अंचल अधिकारी खजौली के रुप में पदस्थापन बाद खजौली के नए अंचल अधिकारी के रूप में विजय कुमार ने सोमवार को पदभार संभाला। उन्होंने पूर्व प्रभारी अंचल अधिकारी मुकेश कुमार से पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे दरभंगा के कानूनगो सह सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे।
इस अवसर अंचल अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यों के निष्पादन तथा एसआईआर कार्य को वे प्राथमिकता देंगे। उन्होंने विभाग के कर्मियों के साथ बैठक कर सभी कार्यों की समीक्षा कर लंबित कार्यों के क्रियान्वयन पर बल देने की बात कही।
इस मौके पर प्रधान सहायक प्रभात कुमार, लिपिक दीपक कुमार सहित अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित थे।