खबर दस्तक
खुटौना/मधुबनी :
भारत-नेपाल सीमा पर अपराध नियंत्रण और आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को लौकहा एसएसबी कैंप में एक संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 18वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय सिंह परिहार ने की।
बैठक में लौकहा थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार, नेपाल एपीएफ के डीएसपी आनंद राज राय, नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर संजीव साह सहित दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान खुले बॉर्डर से जुड़ी चुनौतियों जैसे प्रतिबंधित कोरेक्स, मादक पदार्थ, शराब, ब्राउन शुगर, अवैध हथियार की तस्करी और संपत्ति संबंधी अपराध पर विस्तृत चर्चा हुई।
अधिकारियों ने इन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आपसी समन्वय और संयुक्त कार्रवाई की रणनीति तय की। साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव में सीमा पार से होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने और सूचना आदान-प्रदान को मजबूत करने पर सहमति बनी। बैठक के अंत में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने एकजुट होकर सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।