- वक्ताओं ने कहा मधुबनी जिला को अविलंब सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार
खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी समाहरणालय के समक्ष सोमवार को आयोजित राजद के एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में नेताओं ने केंद्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेताओं ने कहा कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को अविलंब दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। पश्चिमी कोशी नहर, कमला और किंग्स केनाल से पटवन की व्यवस्था की जाए, रैयाम लोहट चीनी मिल अविलंब चालू करने के साथ उपलब्ध भूमि पर कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएं।
जिले में दलितों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने हेतु ठोस उपाय किये जाएं, जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाई जाए, नरहिया एनएच-27 से चतरापट्टी होते हुए कुपहा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के क्रम में आलोला ग्राम में पुल तोड़ने के बाद संवेदक द्वारा डायवर्सन चालू किया जाए। मधुबनी में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने हेतु जाम की समस्या से मुक्ति दिलाया जाए आदि मांगों से युक्त ज्ञापन सरकार के नाम डीएम को को सौंपा गया।
धरना में मधुबनी राजद के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रामाशीष यादव, झंझारपुर के जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय, पूर्व मंत्री सह नगर विधायक समीर महासेठ, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, रामअवतार पासवान, पूर्व विधायक सीता राम यादव, राजद नेता राजेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रेणु यादव, अमरेंद्र चौरसिया, भारत भूषण, संजीव यादव, पवन यादव, शिव शंकर यादव, मोहमद मन्नान, राजेंद्र मंडल, चरित्रर सदाय, बिट्टू यादव, बदर होदा सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।