1 लाख 70 हजार पेंशनधारियों को कार्यक्रम से जोड़ें : जिलाधिकारी
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी छ: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में दी जा रही पेंशन की राशि में माह जून, 2025 से 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह किये जाने का निर्णय है। जुलाई 2025 में जिला 06 प्रकार के पेंशनधारियों की संख्या 4 लाख 28 हजार 649 है। मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन की बढ़ी हुई दर पर माह जुलाई, 2025 के पेंशन की राशि का डी.बी.टी के माध्यम से अंतरण दिनांक 10.08.2025 को प्रस्तावित है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय, सभी प्रखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर सभी छ: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम में कम-से-कम एक लाख सत्तर हजार पेंशनधारियों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ी हुई पेंशन की राशि का डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरण एवं उनके संदेश का लाईव प्रसारण 10 अगस्त 2025 को किया जाना है। लाईव प्रसारण उपलब्ध संसाधन यथा- टेलीविजन स्क्रीन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, टेबलेट, मोबाईल आदि का उपयोग करते हुए लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है। दरभंगा जिलान्तर्गत कार्यक्रम जिला स्तर पर अम्बेदकर सभागार, समाहरणालय परिसर, दरभंगा, प्रखंड स्तर पर प्रखंड मुख्यालय, पंचायत स्तर पर सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारी एवं विभाग दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर पर अम्बेदकर सभागार में कार्यक्रम के आयोजन हेतु सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दरभंगा उत्तरदायी होंगे। वे इस कार्यक्रम में लाभुकों की उपस्थिति के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करायेंगे। प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन हेतु संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तरदायी होंगे एवं इस हेतु वे सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, दरभंगा से समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्था करते हुये कार्यक्रम स्थल पर कम से कम 100 लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे। 09.08.2025 को सभी प्रखड विकास पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपने-अपने अधिनस्थ कर्मियों को सभी आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे एवं संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पोषण क्षेत्र के अनुरूप सेक्टर विभक्त कर उपरोक्त निदेश के अनुपालन में पर्यवेक्षण हेतु सेक्टर से महिला पर्यवेक्षिकाओं को सम्बद्ध कर देंगे। महिला पर्यवेक्षिका कार्यक्रम दिवस को लगातार भ्रमणशील रहकर निदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला अन्तर्गत सभी आँगनबाड़ी केन्द्रो पर आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन एवं इसके पर्यवेक्षण हेतु संबंधित प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नामित किया जाता है। जिनका दायित्व होगा कि वे अपने अधिनस्थ कर्मियों से सहायता प्राप्त कर प्रत्येक आँगनबाड़ी केन्द्रो पर आयोजित कार्यक्रम का सुचारू रूप संचालन करायेंगे, साथ ही बैठने एवं पेयजल एवं आधारभूत सुविधा की व्यवस्था आदि अपने स्तर से सुनिश्चित करायेंगे। संबंधित आंगनबाडी सेविका एवं सहायिका का दायित्व होगा कि वे निर्धारित समय से पूर्व लाभुकों को कार्यक्रम स्थल पर लायेंगे, साथ ही लाभुकों के बैठने की व्यवस्था समयपूर्व सुनिश्चित कर लेंगे। कार्यक्रम दिवस के पूर्व क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस०, दरभंगा को निदेश है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपने स्तर से जिलान्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका/सहायिका को निदेशित करेंगे।