खबर दस्तक
मनीगाछी/दरभंगा :
दरभंगा जिला में स्थित एनडीआरएफ टीम ने सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाई। ज्ञातव्य हो कि बाढ़ आपदा के मद्देनजर दरभंगा जिला के मनीगाछी अंचल के पैठान कबई गांव में अवस्थित में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की एक टीम आवासित है। यह जिला में घटने वाली किसी आपातकालीन घटना से तत्परता से निबटती है। शनिवार को एनडीआरएफ टीम को ऐसे ही गौड़ाबोराम अंचल में एक बालिका के डूबने की सूचना प्राप्त हुई। इसके खोजबीन के लिए टीम कमांडर ज्योति कुमार झा अपने दल के साथ वहां गए थे। उधर से वापसी के दौरान एनडीआरएफ टीम का सामना औराही चौक के पास हुए एक दुर्घटना से हुआ। यहां पर दो मोटरसाइकिलों के टक्कर से एक बड़ी दुर्घटना हुई। श्री झा के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम ने उक्त घटनास्थल पर तत्परता दिखाते हुए बुरी तरह से घायल महिला को प्राथमिक उपचार किया, तत्पश्चात तथा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों घायलों चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। आकस्मिक दुर्घटना होने के बाद एनडीआरएफ देवदूत की तरह कार्य करती है। आपातकालीन संकट से निपटने के लिए एनडीआरएफ हमेशा तैयार रहती है।