खबर दस्तक
दरभंगा :
वरुण ठाकुर
मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन, दरभंगा के तत्वावधान में दिनांक 08 अगस्त 2025 को “बोन एंड जॉइंट डे” के अवसर पर दरभंगा स्थित इंपीरियर होटल में एक दिवसीय सीएमई का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धजनों में बढ़ती हड्डी व जोड़ संबंधित समस्याओं के निदान और उपचार पर चर्चा करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष प्रो. डॉ. एस.एन. सर्राफ ने की।
उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ हड्डियों की देखभाल अत्यंत आवश्यक हो जाती है, और समय पर उपचार से जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी, चाहे वह चिकित्सा सुविधाएं हों, दवाएं हों या आर्थिक सहयोग।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7बजे कर्पूरी चौक, दरभंगा से एक जागरूकता प्रभात फेरी के साथ हुई। इसमें शहर के प्रमुख डॉक्टरों ने भाग लिया और आम जनता को हड्डियों की बीमारियों तथा उनसे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया।
सीएमई में दरभंगा के प्रसिद्ध चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ. एस.एन. सर्राफ, सचिव डॉ. राधिका रमन, डॉ. रामाशीष यादव, डॉ. गौरी शंकर झा, डॉ. जियाउल होदा, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ प्रतियुष पराग, डॉ. अमित कुमार सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हुए।
कार्यक्रम का समापन वृद्धजनों की सेवा, चिकित्सा जागरूकता और सामाजिक सहयोग के प्रति सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।