- ढाई सौ राखियों संग सड़क सुरक्षा की मिसाल
खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर में हेलमेट मैन के नाम से मशहूर बिहार पुलिस के सिपाही धनंजय पासवान, जो फिलहाल भागलपुर में डायल 112 में कार्यरत हैं, उन्होंने इस रक्षा बंधन को सड़क सुरक्षा के नाम कर दिया। उन्होंने शहर और आसपास के इलाकों से आई सैकड़ों बहनों से राखी बंधवाते हुए उनसे यह शपथ दिलवाई कि वे और उनके परिवार के सदस्य बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे।
धनंजय पासवान के हाथों में इस मौके पर करीब ढाई सौ राखियां बंधी थीं। इस विशेष पहल में भाग लेने के लिए भागलपुर सहित आस-पास के गांव-कस्बों से भी बहनें पहुंचीं। धनंजय का यह अभियान एक निजी हादसे से प्रेरित है। उन्होंने अपने परिवार के एक सदस्य को हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटना में खो दिया था, तभी से उन्होंने संकल्प लिया कि वे हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।
वे न सिर्फ लोगों को समझाते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर सड़क पर ही हेलमेट बांटना भी शुरू कर देते हैं। रक्षा बंधन के दिन उनके इस अनोखे संकल्प ने उन्हें एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है, जहां राखी के धागों में न सिर्फ भाई-बहन का प्यार था, बल्कि जिंदगी बचाने का संदेश भी बंधा हुआ था।