खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के नगर क्षेत्र में स्थित महिला कॉलेज के पास जल निकासी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। लगातार हो रही बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं, वहीं नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नालियों की समय-समय पर सफाई नहीं की जाती, जिसके कारण कचरा और मिट्टी जमा होकर पानी के बहाव को रोक देते हैं। इस वजह से हल्की बारिश में भी सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ बनने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है, वहीं दोपहिया वाहनों को भी चलने में भारी परेशानी हो रही है।
दुकानदारों का कहना है कि गंदे पानी से ग्राहकों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है, जिससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही, गंदगी से उठने वाली दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है।
राहगीरों ने बताया कि बारिश के मौसम में यह समस्या हर साल दोहराई जाती है, लेकिन नगर परिषद और प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें देने के बावजूद अब तक जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने और नालियों की नियमित सफाई के साथ-साथ जल निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।