नूरचक चौक पर राजद नेता आरिफ़ जिलानी अंबर की अध्यक्षता में अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
खबर दस्तक
बिस्फी/मधुबनी :
पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ़ फातमी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक स्थित एक निजी भवन में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता राजद नेता आरिफ़ जिलानी अंबर ने किया।सम्मान समारोह में फातमी को पाग, चादर, फूल माला भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना कर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं इसके लिए लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसको ध्यान में रखते हुए चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी, इसके लिए मैं पूरी प्रयास करूंगा। मधुबनी लोकसभा चुनाव में मेरी हार हुई।
लेकिन यहां के लोगों ने महागठबंधन के जीते,हारे उम्मीदवारों से सबसे अधिक वोट दिया है।उन्होंने आम लोगों से कहा एक बार तेजस्वी को मौका दें, बिहार से पलायन दूर होगा। उद्योग धंधों का विकास होगा। नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सम्मान समारोह को राजद अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो अब्दुल हई, मनोज कुमार यादव, मो मोहिउद्दीन, चांद उस्मानी, शालीग्राम यादव, मो अकरम, अरविंद यादव, मो इसराइल, रामनरेश यादव, पंकज यादव आदि ने संबोधित किया।