खबर दस्तक
भागलपुर :
शयामानंद सिह
भागलपुर के तिलकामांझी में जनसुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का नेतृत्व भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के संभावित प्रत्याशी डॉ. विकास पांडे ने किया।
कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता बाबुल विवेक ने मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाली।
सम्मेलन के दौरान डॉ. विकास पांडे ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वच्छ राजनीति और स्वस्थ प्रशासन की जरूरत है, और जनसुराज पार्टी इसी संकल्प के साथ जनता के बीच आई है।
डॉ. पांडे ने जोर देकर कहा कि जनसुराज अब केवल एक पार्टी नहीं बल्कि बिहार की जनता की उम्मीद बन चुकी है।
वहीं मंच से बाबुल विवेक ने भी कहा कि लोग अब पारदर्शी और जवाबदेह नेतृत्व की तलाश में हैं और जनसुराज पार्टी उन्हें वह विकल्प देने का काम कर रही है।कार्यकर्ता सम्मेलन में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।