- तिलकामांझी-जीरोमाइल रोड पर लगा जाम
खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिले मे बाढ़ पीड़ितों ने तिलकामांझी-जीरोमाइल मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में मौके पर पहुंची। पुलिस ने महज पंद्रह मिनट के भीतर जाम को हटवा दिया। बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि प्रशासन उन्हें हवाई अड्डा खाली करने के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा, “हर साल बाढ़ की स्थिति में हम लोग हवाई अड्डा क्षेत्र में शरण लेते हैं। अगर इस बार भी यहां से हटा दिया जाएगा, तो हम लोग कहां जाएंगे?
इधर, सूचना मिलने पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है। कहा जा रहा है कि वह युवक बाढ़ पीड़ितों को भड़काने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, युवक आलोक कुमार यादव का कहना है कि वह तो जाम हटवाने की कोशिश कर रहे थे। इधर, सूचना मिलने पर सदर एसडीएम विकास कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।