खबर दस्तक
घोघरडीहा/मधुबनी :
जमीन से जुड़ी बढ़ती समस्याओं को देखते हुए सरकार ने इसके समाधान के लिए अब राजस्व विभाग द्वारा राजस्व महा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है। जो 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा। जिसमें घर घर जाकर जमाबंदी पंजी का वितरण और हलका वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें चार बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया है। पहला छूटी हुई जमाबंदी, दूसरा जमाबंदी में सुधार जो भी पहले गलती हुई है, उसको सुधार किया जाएगा, तीसरा नामांतरण दाखिल खारिज और चौथा है बंटवारा दाखिल खारिज। जो मृत व्यक्ति है, जिनको सरकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उसके लिए जो जमाबंदी रैयत मृत्यु है, उनके वंश जो अगर सहमति है, तो सभी वंशज बंटवारा या नामकरण दाखिल/खारिज के द्वारा उत्तराखंडधिकारी अपना नाम चढ़ा सकते हैं। इसके लिए अंचल कर्मी घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी के साथ प्रपत्र और पंफलेट भी उपलब्ध करवाएंगे। इसको लेकर जिले के घोघरडीहा प्रखंड सभागार में अंचलाधिकारी शशांक सौरभ की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों एवं विकास मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मधेपुर सीओ नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक राजस्व विभाग द्वारा जमीन संबंधित लोगों की समस्या को लेकर उनकी सेवा के लिए हर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां पर आवेदक अपना प्रपत्र जमा कर सकेंगे। वहीं, घोघरडीहा सीओ ने बताया कि कार्य की समयावधि संपादित करने के लिए राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभाग की कर्मी को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तरह ही जोड़ा जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज, बीपीआरओ प्रियंका पारुल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ललन कुमार सहित अंचल के राजस्व कर्मी एवं प्रखंड के सभी विकास मित्र उपस्थित रहे।

