खबर दस्तक
खजौली/मधुबनी :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के दतुआर गांव स्थित महामाया स्थान परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से श्रद्धा व भक्ति के माहौल में शुक्रवार को वार्षिक विषहारा पूजन का आयोजन किया गया। महामाया स्थान में कई दशकों से परंपरा अनुरुप सम्पूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से वार्षिक विषहरा पूजन का आयोजन किया जा रहा है। पूजा को लेकर दतुआर गांव सहित आस-पास के गांवों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ था।
पूजा को लेकर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। पूजा के दौरान जुटी भीड़ को देखते हुए विधिव्यवस्था को बनाए रखने हेतु पूजा समिति सहित स्थानीय थाना पुलिस सक्रिय थी। लोगों के अनुसार दतुआर गांव स्थित महामाया स्थान में पूजा को लेकर पूरे वर्ष भर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटती है। वहीं प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को विशेष पूजा अर्चना होती है।
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की संपूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष सावन के अंत में महामाया स्थान परिसर में वार्षिक विषहरा पूजा का आयोजन होता है। इस वर्ष पूजा समिति की ओर से करीब छह क्विंटल लड्डू मां महामाया को चढ़ाया गया। वहीं छाग बलि का भी यहां विधान है। श्रद्धालुओं द्वारा दर्जनों छाग की बलि दी गई।
इस मौके पर गजेंद्र प्रसाद यादव, हरेराम ठाकुर, सूर्यनारायण यादव, बालेश्वर पासवान, मिथिलेश साह, बोकर पासवान, शिव साह, जयप्रकाश सिंह, राज कुमार ठाकुर, तेतर महतो, बूढ़ेश्वर महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद थे।