- साइबर ठगी से बचाव को लेकर पुलिस ने व्यापारियों को किया जागरूक
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
मधुबनी जिला के जयनगर के कमला रोड स्थित जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक, साइबर,मधुबनी के अंकुर कुमार एवं उनकी साईबर टीम द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचने के तरीकों और ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए प्रेरित करना था। पुलिस ने व्यापारियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, जैसे कि फ़िशिंग, हैकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में बताया। इसके अलावा, पुलिस ने व्यापारियों को साइबर अपराधों की रिपोर्ट कैसे करें और सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन कैसे करें, इसके बारे में भी जानकारी दी।इस मौके साइबर डीएसपी अंकुर कुमार, जयनगर के थानाध्यक्ष अमित कुमार, जयनगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर, महासचिव अनिल बैरोलिया, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, मुख्य सचिव पवन यादव, गब्बर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।