- स्कूली छात्राओं ने डीएम की कलाई पर बांधी राखी
ख़बर दस्तक
मधुबनी :
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के इस अनोखे बंधन में प्रशासन भी रंगा दिखाई दिया। शुक्रवार को संत जेवियर विद्यालय, राटी, मधुबनी की छात्राएं समाहरणालय पहुंचीं और जिलाधिकारी आनंद शर्मा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें भाई समान सम्मान दिया। छात्राओं ने राखी के साथ अपने हाथों से बनी बापू की सुंदर पेंटिंग भी जिलाधिकारी को भेंट की।
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और जनसेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना की।जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही राष्ट्र का भविष्य है, और ऐसे अवसर समाज में भाईचारे और सद्भाव को और मजबूत करते हैं।
इस मौके पर छात्राओं के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था, वहीं जिलाधिकारी के चेहरे पर भी इस अनूठे स्नेह बंधन की खुशी स्पष्ट दिखाई दी।