खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में कुल 72 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले, जिनमें 50 आवेदन ऑफलाइन और 22 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए।
इस दौरान प्राप्त शिकायतों में भूमि विवाद, सड़क मरम्मत, विकास कार्य, भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई मामलों में वर्चुअल माध्यम से जुड़े अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।