- 175 पशुओं की हुई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
- मौसमी रोगों से बचाव हेतु दिया गया परामर्श
खबर दस्तक
जयनगर/मधुबनी :
48वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के समवाय जानकीनगर के अंतर्गत सीमा चौकी सिमरारी के कार्यक्षेत्र में शुक्रवार को एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन कमांडेंट पशु चिकित्सक डॉ. एस. एन. सिंह, क्षेत्रीय मुख्यालय मुजफ्फरपुर के द्वारा किया गया है।
शिविर में कुल 35 पशुपालकों ने भाग लिया, साथ ही पशुपालकों को टीकाकरण, संतुलित आहार एवं नियमित देखभाल की जानकारी प्रदान की गई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीणों को पशुपालन संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एवं सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए ऐसे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में भविष्य में भी सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।

