खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के बीओपी बिहारी (एफ समवाय) के द्वारा थाना मधवापुर की पुलिस टीम के साथ संयुक्त गश्ती के दौरान मादक पदार्थ तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल किया गया है। यह कारवाई उप कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। उक्त अभियान को रामपुर गांव,जो भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में किया गया है।
गश्ती के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को नो मैन्स लैंड में स्थित बिगही नदी पार करते हुए देखा गया। जो अपने सिर पर एक बड़ा प्लास्टिक बैग लेकर भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था। जब एसएसबी की टीम ने पीछा किया, तो वह व्यक्ति बैग को नदी के किनारे फेंककर नेपाल की ओर भाग निकला। बाद में जब फेंके गए बैग की जांच की गई, तो उसमें लाल प्लास्टिक में पैक किया गया कुल 12.900 किलोग्राम गांजा पाया गया। यह पूरा मामला संयोगवश सामने आया और ड्रग डिटेक्शन किट द्वारा पदार्थ की पुष्टि की गई। जब्त किए गए मादक पदार्थ को थाना मधवापुर के हवाले किया गया है।