खबर दस्तक
मधुबनी/मधवापुर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी, एसएसबी, जयनगर के जवानों ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
यह कारवाई ‘ए’ कंपनी गंगौर के द्वारा उप कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा की गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। इस अभियान के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-293 से लगभग डेढ़ किलोमीटर भारत की ओर ग्राम ब्रह्मपुरी के निकट एक विशेष गश्ती दल रवाना किया गया। टीम के द्वारा बताए गए के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति लाल टी-शर्ट, हाफ पैंट और लंबे बाल- दाढ़ी वाला युवक को देखा गया। उसे रोके जाने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें सफेद बैग में संदिग्ध मादक पदार्थ (गांजा) पाया गया।
जब्त किए गए सामग्री गांजा, कुल 4.9 किलोग्राम, एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्कर मधवापुर प्रखंड का बताया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह गांजा नेपाल निवासी राजू नामक व्यक्ति से प्राप्त करता है, हालांकि उसने कोई अतिरिक्त विवरण साझा नहीं किया है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पांच किलो गांजा एक अज्ञात भारतीय तस्कर को बेच चुका है। जब्त किए गए सामग्री एवं गिरफ्तार व्यक्ति को थाना मधवापुर को विधिसम्मत कारवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।