खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ता जागरुकता कैम्प का आयोजन जिले के बिस्फी प्रखंड के बरदाहा गाँव एवं रघोली पंचायत के लालपुर और उसौथू गाँव मे कैम्प लगाकर कर किया गया।
कनीय विद्युत अभियंता बिस्फी पंकज कुमार के आदेशानुसार पर्यवेक्षक मनीष मिश्रा के द्वारा कैम्प का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा उपभोक्ता सहायता योजना, जिसमें 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी आम जनता को दी गई।
पर्यवेक्षक मनीष मिश्रा ने कहा उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलु उपभोक्ता को 125 यूनिट की पूरी सब्सिडी राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा है, जिससे आम जनता को बहुत फायदा हो रहा है, साथ ही वेसे उपभोक्ता जो कुटीर ज्योति के तहत कनेक्शन लिए है। सरकार के द्वारा उनको सौ प्रतिशत सब्सिडी के साथ सोलर एनर्जी सिस्टम से जोड़ा जाना है, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी।
इस कैम्प मे उपस्थित उपभोक्ता शुभ नारायण राम, ग्राम बरदाहा, पंचायत जगवन ईस्ट, ब्लॉक बिस्फी ने कहा पहले 300 से 400 का बिजली बिल आता था, लेकिन इस महीना 290 का बिल आया था, जिसका पूरा अनुदान राज्य सरकार के तरफ से दिया गया, इस लिए मेरा बिल जीरो आया है। अब ये पैसा बचेगा, तो कुछ और काम करेंगे।
इस कैम्प मे पर्यवेक्षक मनीष मिश्रा, मीटर रीडर बबलू साह, मानव बल दीपक कुमार के साथ सैकड़ों जनता मौजूद रहे।

