खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिलाधिकारी अमित शर्मा ने गुरुवार को सतघारा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में वर्षों से आपसी विवाद में अधूरे पड़ें नलजल योजना का स्थलीय जांच किए। बताया गया कि वर्ष 2019 में प्रारंभ हुए इस योजना में 9 लाख 74 हजार 418 रुपए की निकासी हो गई, किन्तु आपसी विवाद के कारण यह योजना आधे-अधूरा स्थिति में रह गया।
डीएम ने स्थानीय मुखिया व जनप्रतिनिधियों से पहल कर कार्य को पूर्ण कराने का आह्वान किए। नल जल योजना को जांच करने के उपरांत डीएम बगल स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ाई हो रही थी। डीएम छात्रों के साथ पीछे बेंच पर जाकर बैठ गए, जिलाधिकारी शिक्षक को कुछ देर पढ़ाने के बाद छात्रों से संविधान व मौलिक अधिकार के बारे में पूछे। छात्रों द्वारा इस पर जवाब नहीं मिलने पर संविधान व मौलिक अधिकार के बारे में खुद समझाए।
इसके अलावा गणित विषय से भी कई सवाल पूछे, किंतु सामने बैठे छात्र को इसका भी जवाब नहीं दे पाते देख डीएम छात्रो इसके बारे में बताया। डीएम ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि विद्यालय की पढ़ाई के अतिरिक्त घर पर भी तीन चार घंटा पढ़ाई करने को कहा है। इसके बाद डीएम पहली व दूसरी वर्ग के बच्चों से रिवर्स के बारे में पूछे, इस कक्षा के बच्चों ने अधिकांश सवालों का सही सही जवाब दिया। विद्यालय में शौचालय व रसोई घर की स्थिति पर भी डीएम के नजर गया, तो खुद जाकर जांच किए।
मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया नंदकुमार यादव से पंचायत फंड के मध्य इसकी मरम्मत करने का आह्वान किए। विद्यालय में शिक्षकों के उपस्थिति को चेक किया गया। इसके अलावा डीएम को सीओ लीलावती कुमारी व बीडीओ राधा रमण मुरारी ने रामपुर चौक से मिश्रौलीय जाने वाली सड़क में करीब 200 फीट में रास्ता नहीं बनने को लेकर हो रही कठिनाई तथा भूपट्टी चौक पर एक कटघरा को जलाकर उक्त जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा शेड खड़ा करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया।
इस दौरान बीपीआरओ रूपेश कुमार, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार, पंचायत सचिव राम लोचन पासवान, पीएचईडी जेई रामन कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।