खबर दस्तक
मधुबनी :
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव विभागों के साथ लगातार बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने परिवहन विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपस्थित विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को अपने स्तर सेअधिक से अधिक पक्षकार को नोटिस देने का निर्देश दिया, जिससे संबंधित पक्षकार अगामी माह में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामला को समझौता के आधार पर सुलभ तरीके से निपटारा करा सके।
खासकर बैठक में बिजली विभाग और वन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया की पक्षकारों को जागरूक करें, साथ ही अधिक-से-अधिक पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस दें। इस दौरान बैठक में बिजली विभाग से सहायक विद्युत अंभियता राजस्व देवांगना, वन विभाग से रेंजर ऑफिसर अर्जुन प्रसाद गुप्ता, परिवहन विभाग से अजय शंकर, सोशल और्गेनेजर सम्राट जितेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।
मालूम हो कि समझौता के आधार पर सुलहनीय फौजदारी के मामले, दीवानी से संबंधित मामले, परिवार बाद के मामले सहित अन्य सुलहनीय वादों का त्वरित निपटारा होता है।