खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के तारपट्टी रामपुर छहर के पास गुरुवार देर शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात की घटना सामने आई है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार घात लगाये अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी। युवक की पहचान शिवा गांव निवासी नसीर डीलर के बड़े बेटे मोo शब्बीर उर्फ भूट्टू के रूप में हुई है। इलाज के लिए बाहर जा रहे शब्बीर की रास्ते में ही मौत गई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मोo शब्बीर उर्फ भूट्टू झंझारपुर से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह तारा पट्टी और रामपुर ढलान के बीच पहुंचा घात लगाए कुछ अपराधियों ने उनकी बाइक रोक कर उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली सीधे उसके सीने में लगी। गोली लगते ही शब्बीर वहीं गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। मगर इलाज के लिए जाते हुए रास्ते में ही उसकी मौत गई।
शब्बीर उर्फ भूट्टू शिवा चौक पर चप्पल-जूते की दुकान करता था। गुरुवार को वह किसी निजी कार्य से झंझारपुर गया था। इस गोलीकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।