- संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति व सामानों की हो रही गहन जांच पड़ताल
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीतामढ़ी कार्यक्रम को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी 48वीं बटालियन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। गृहमंत्री अयोध्या के तर्ज पर पुनौराधाम में मां सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने सीतामढ़ी पहुंच रहे। कार्यक्रम को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही सीमा पार से आवाजाही करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।
खासकर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति व सामानों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। एसएसबी अधिकारी सीमा क्षेत्र का जायजा लेते हुए सभी बीओपी के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के संवेदनशील बीओपी पर जवानों की तैनाती करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं बोर्डर पर समय-समय पर जहां एसएसबी व नेपाल एपीएफ की संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है, वहीं भारतीय क्षेत्र में सीमावर्ती पुलिस के साथ गहन जांच पड़ताल की जा रही है।अवांछनीय तत्वों की आवाजाही न हो, कई स्तर पर जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।