- पैदल चलने वाले लोगों को होती है परेशानी
खबर दस्तक
मधुबनी
मधुबनी नगर के 13 नंबर गुमटी से बाबुसाहेब चौक के बीच गौशाला रोड के किनारे नाला निर्माण नहीं होने के कारण सालों भर इस सड़क पर जल जमाव रहता है। जल जमाव के कारण पैदल चलने वाले लोगों, सड़क किनारे अवस्थित दुकानों में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों, चिकित्सकों के क्लीनिक में जाने वाले लोगों एवं स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोग गौशाला के रोड में नाला निर्माण के लिए कई बार नगर निगम में आवेदन दे चुके हैं, पर निगम प्रशासन द्वारा नाला निर्माण के संबंध में कोई पहल नहीं किया जा रहा है। गौशाला रोड में अवस्थित डॉ. गोविंद झा, डॉ. कौशल कुमार के क्लीनिक पर जाने वाले मरीज व उनके परिजन को जल जमाव से होकर क्लिनिक में जाना पड़ता है।
इस बाबत डॉ. गोविंद झा ने बताया कि गौशाला रोड में नाला का निर्माण होना अति आवश्यक है, पर इस दिशा में निगम प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है। स्थानीय दुकानदार इरशाद अली ने बताया कि नाला का निर्माण नहीं होने के कारण सालों भर सड़क किनारे जल जमाव रहता है। गंदगी के कारण सड़क पर कीचड़ भी फैल जाता है। कीचड़ होकर गुजरने के क्रम में कई लोग, महिलाएं व बच्चे कीचड़ में गिर भी जाते हैं। गौशाला मोहल्ला, आदर्श नगर, बी.एन. झा कॉलोनी सहित आसपास के सभी मोहल्ला के निवासी को नाला निर्माण नहीं होने से काफी दिक्कत का सामना इस सड़क पर चलने से हो रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी :
इस संबंध में नगर आयुक्त से जानकारी लेने पर नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि यह सड़क पथ निर्माण विभाग का है। वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिषेक ने बताया कि यह सड़क एनएच जयनगर का है।