खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के सौराठ गांव मे मधुबनी मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से मुफ़्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग सभी विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे। जैसे आंख, मेडिसिन कान, गला, सर्जरी, हड्डी, स्त्री और भी कई विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे। शिविर मे सैकड़ो मरीजों को देखा गया।
सभी मरीजों को अस्पताल के तरफ से मुफ्त दवाईयां भी दी गईं। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कॉलेज के निदेशक आसीफ अहमद के तत्वाधान में लगाया गया। शिविर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज के द्वारा इस तरह का शिविर बराबर अंतराल पर शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्र में लगाया जाता है, जिसका फायदा हर तबके के लोगों को मिल रहा है।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक तौसीफ अहमद ने कहा की अब मधुबनी वासियों को किसी भी ईलाज के लिए मधुबनी से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अब मधुबनी मेडिकल कॉलेज मे सभी विभाग के डॉक्टर्स 24 घंटे मौजूद रहते है।
वहीं कॉलेज के चैयरमैन सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने कहा की वो हमेशा अपने जिले एवं छेत्र वासियों को सभी तरह की सुविधाए के लिए तत्पर रहते हैं। इस तरह के शिविर का आयोजन निरंतर होता है और होता रहेगा।