खबर दस्तक
नेपाल/जनकपुरधाम :
मिश्री लाल मधुकर
एकता से ही बैश्य समाज में राजनीति में आगे बढ सकता है। हमारी आबादी नेपाल की कुल जनसंख्या का पच्चिस प्रतिशत है, लेकिन बैश्य समाज नेपाल की राजनीति में काफी पीछे है।
उपरोक्त बातें गुरुवार को जनकपुरधाम के मारबाड़ी आवास गृह के सभाकक्ष में आयोजित राष्ट्रीय बैश्य महासंघ नेपाल के केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में बक्ताओं ने कही।
आगे वक्ताओं ने बैश्य की विभिन्न उप जातियों में बेटी-रोटी का संबंध स्थापित करने, गरीब छात्रों को आर्थिक मदद करने, महिला शिक्षा पर जोर देने, दहेज प्रथा का अंत करने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा चली।
केन्द्रीय बैठक में पूर्व गृह मंत्री भरत साह, बिधायक कंचन विच्छा, राष्ट्रीय बैश्य महासंघ नेपाल के केंद्रीय अध्यक्ष परमेश्वर साह, बरिष्ठ सलाहकार तथा तेली कल्याण समाज नेपाल के केन्द्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ साह, सचिव राम उदगार महासेठ, धनुषा जिला अध्यक्ष निर्मल चौधरी, जिला अध्यक्ष पूर्व मेयर बजरंग प्रसाद साह, जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर किशोरी साह, जनकपुरधाम उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, पूर्व अध्यक्ष रमेश साह, ई. प्रकाश साह, बजरंगी साह, जगदीश साह, ललित साह सहित देश भर के केन्द्रीय मंत्री की सहभागिता थी।