- कोर्ट कर्मियों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले
खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी सिविल कोर्ट परिसर के वाहन पार्किंग में लगे पेशकार की वाहन चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर गांव के गोपाल मंडल के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर के वाहन पार्किंग स्थल पर पेशकार राजेश कुमार की बाइक लगी हुईं थीं। बताया जा रहा है कि युवक मास्क लगाकर बाइक के पास पहुंच गया और मास्टर चाभी से बाइक के लॉक को खोलने का प्रयास करने लगा। इसी बीच किसी अन्य कर्मी ने युवक को देख शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद कर्मियों द्वारा बाइक खोलने का प्रयास कर रहे युवक को पकड़ लिया गया और डीएसपी तथा थाना पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पहले एसडीपीओ अमित कुमार और फिर थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर शिव शरण साह और एएसआई संतोष कुमार दलबल के साथ कोर्ट परिसर में पहुंच युवक को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में पेशकार राजेश कुमार द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। उसके पास से एक मास्टर चाभी भी बरामद हुई है।