- बूथ स्तरीय बैठक में राजनीतिक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, समाजिक कार्यकर्त्ता, बूथ लेवल कार्यकताओं ने लिया भाग
कोई अयोग्य जुटे नहीं, योग्य मतदाता छूटे नहीं : बीडीओ प्रभात रंजन
खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
सुजीत गुप्ता
मधुबनी जिले के राजनगर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, बीएलए, बीएलओ के साथ बैठक की गईं, जिसमें एएसडी, एप्सेंट, डेथ, शिफ्टेड की मतदाता सूची निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई।
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के शिशुपाल +2 उच्च विद्यालय एकम्मा के बूथ संख्या सं.36,37 निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कोई योग्य मतदाता न छूटे, को लेकर प्रखंड क्षेत्र बैठक विशेष अभियान चलाया जा रहा, जिसको लेकर सभी निर्वाचकों को सुचना दी गईं।
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत प्रारूप मतदाता सूची 01.08.2025 को प्रकाशित कर दिया गया है, साथ जनप्रतिनिधियों बूथ लेवल बीएलई, मुखिया, वार्ड, सरपंच को कहा गया यदि आपके आस पड़ोस मे किसी भारतीय नागरिक का प्रकाशन सूची में नाम छूट गया है, तो आपत्ति दायर कर नाम जोड़ने की प्रक्रिया सहयोग करें। लक्ष्य है कि कोई योगय मतदाता न छूटें। इस बाबत अपने-अपने बीएलओ से मिल छूटे हुए नाम जुड़वाए।
इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने निदेश देते हुए कहा दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर होगा।
मतदाता सूची में आनलाइन आवेदन के लिए voters.eci.gov.in पर क्लिक करें।
इस मौके पर बूथ न०:- 36,37 के बीएलओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर, पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार पटेल, पंचायत पटवारा उतरी के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, बीएलए, राजनीति दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन सूची एवं दावा आपत्ति पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया।