- विश्वविद्यालय से पधारे अतिथि द्वय एवं प्रधानाचार्य ने समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन
- दीक्षारंभ समारोह में सत्र 2025-29 में नामांकित छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित ललित नारायण जनता महाविद्यालय के सभागार में नव नामांकित छात्र-छात्राओं (सत्र 2025-29) के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) नारायण झा ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने छात्रों को वर्ग में नियमित उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया। सभागार में छात्राओं के विशाल समूह को देखकर नारी सशक्तिकरण की सराहना की।
लगातार वर्ग से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द किया जा रहा है। इसके प्रति भी उन्होंने नये छात्रों को सचेत किया।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. (डाॅ.)अशोक कुमार मेहता ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति तथा अनुशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की बारीकियों से भी सबको अवगत करवाया।
उन्होंने छात्रों को विश्वसनीय लेखकों द्वारा लिखित मूल पाठ पढ़ने की प्रेरणा दी, साथ ही छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्होंने सबको शुभकामनाएँ दीं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार ओझा ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा सी.बी.सी.एस. की नयी पद्धतियों से छात्र-छात्राओं को परिचित करवाया। उन्होंने छात्रों को एकाग्र रहकर निरंतर अध्ययन करने की शुभकामनाएं दी।
विषय-प्रवेश करते हुए डॉ. विवेक कुमार ने दीक्षारंभ के अर्थ और उसके मूल्य का महत्त्व बताया। सभागार नव नामांकित छात्र-छात्राओं से पूर्णतः भरा हुआ था और स्थानाभाव में सैकड़ों छात्रों ने शांतिपूर्वक खड़े रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने धैर्य का परिचय दिया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. उपेंद्र प्रसाद रावत, डॉ. सलाउद्दीन अंसारी, डॉ. मनीषा कंडोई, डॉ. रश्मि दत्त, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. चंद्रशेखर आजाद, डाॅ. कौशलेन्द्र कुमार, डाॅ. विजय दीक्षित, डाॅ. उपेन्द्र कुमार, डाॅ. अजीत कुमार अजय, डाॅ. तारकेश्वर राम, डॉ. दीपक कुमार झा सहित सभी शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए।
कर्मियों में अरुण कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार झा, जयनाथ झा, दिनेश कुमार झा, मुरारी पोद्दार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
मंच संचालन डॉ. सुजीत कुमार झा एवं सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित डॉ. हरिओम कुमार द्वारा किया गया।