खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
आगामी 8 अगस्त 2025 को सीतामढ़ी जिले में भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। ट्रैफिक कंट्रोल एवं सुरक्षा व्यवस्था के तहत “नो एंट्री” नियम को जिले के कई संवेदनशील और प्रमुख स्थलों पर लागू किया गया है।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), सीतामढ़ी के दिशा-निर्देशन में विशेष अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत मालवाहक वाहनों और अन्य गैर-संबंधित गाड़ियों की एंट्री को कुछ चुनिंदा इलाकों में कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।
❖ नो-एंट्री लागू किए गए प्रमुख स्थान:
- वाजिदपुर
- विश्वनाथपुर चौक
- बड़ी बाजार
- पुनौरा थाना
- गौशाला चौक
- अंबेकर चौक
- हुसैना
- कांटा चौक
- पमरा
इन स्थानों पर 08 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न (सुबह) से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी गैर-कार्यक्रम संबंधित वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। केवल कार्यक्रम से संबद्ध अधिकृत वाहन ही इन मार्गों से आवागमन कर सकेंगे।
नागरिकों से अपील :
सीतामढ़ी पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस नो-एंट्री आदेश का पूरी गंभीरता से पालन करें और सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अफरातफरी, ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था से बचने के लिए आवश्यक है कि नागरिक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
क्या है उद्देश्य?
यह विशेष ट्रैफिक प्रबंधन व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन, उनकी सुरक्षा और कार्यक्रम के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। चूंकि यह जिला स्तरीय एक अहम आयोजन है, अतः बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण को प्राथमिकता दी गई है।
सीतामढ़ी पुलिस का संदेश :
सीतामढ़ी पुलिस ने संदेश जारी करते हुए कहा है कि आपका सहयोग ही हमारी सफलता है। सीतामढ़ी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। आप सभी से निवेदन है कि नो एंट्री के नियमों का पालन करते हुए शांति, सुरक्षा और सम्मानपूर्ण वातावरण बनाने में प्रशासन का साथ दें।