खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
बिहार सरकार के निर्देश पर एवं जिला पदाधिकारी के आदेश पर संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में राजस्व महा अभियान चलाया गया है। इस अभियान को गति देने के लिए नगर परिषद स्थित सभागार में बैठक की गई।
बैठक में शामिल एडीएम मुकेश रंजन ने उपस्थित डीसीएलआर, सीओ, आरओ, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक आदि को निर्देश दिया कि इस अभियान को सभी लोग एक मिशन मॉड में लें। इस अभियान का दूसरा फेज 16 से 20 सितंबर तक चलेगा, जिसमें शिविर लगाकर लोगों को जमाबंदी त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा, छूटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण, खतियान शुद्धि करण, भूमि के दावों का सत्यापन आदि का कार्य दस्तावेजी दावों के आधार पर कर जमाबंदी का कार्य किया जाएगा।
इस बैठक में डीसीएलआर टोनी कुमारी, झंझारपुर सीओ प्रशांत कुमार झा, सीओ मधेपुर, आरओ झंझारपुर के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, टोला सेवक आदि मौजूद थे।