- तीन उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को मिलेगा मोमेंटो
- सभी प्रतिभागियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र
खबर दस्तक
मधुबनी :
स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त की संध्या 6बजे से नगर भवन, मधुबनी में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम में जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय कलाकार देशभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित गायन, वादन, नृत्य व नाट्य प्रस्तुतियाँ देंगे।
इस आयोजन को लेकर नगर आयुक्त अनिल चौधरी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना बनाई गई है, जिसमें एकल व समूह प्रस्तुति के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मौके पर नगर आयुक्त ने बताया कि मंच पर प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों की स्क्रीनिंग 12 अगस्त को प्रातः 10बजे से नगर भवन, मधुबनी में की जाएगी। इच्छुक कलाकार 11 अगस्त तक अपना आवेदन खेल भवन, वॉटसन स्कूल परिसर स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन में नाम, पता, प्रस्तुति की विधा एवं मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित होना आवश्यक है। जो कलाकार पूर्व में आवेदन नहीं कर सकेंगे, वे 12 अगस्त की सुबह 9बजे से 10बजे के बीच ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इच्छुक कलाकार मोबाइल नंबर-7764886186 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपनी जानकारी भेज सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान चयनित तीन उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने जिले के युवाओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है, और सांस्कृतिक गतिविधियाँ राष्ट्रप्रेम को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम हैं।
इस बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार, डॉ अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।