खबर दस्तक, मधुबनी/बिस्फी :
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिले के बिस्फी प्रखंड के टीपीसी भवन में ग्राम कचहरी के सरपंच, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव तथा बीएलओ, सुपरवाइजरो एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष, सचिवो की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 35-बिस्फी विधानसभा सह डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने कहा कि निर्वाचन आयोग बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों में से एक वंशावली प्रमाण पत्र भी मान्य है। उन्होंने ग्रामकचरी के सरपंचों एवं कचहरी सचिव तथा पंचायत सेवक से प्राथमिकता के आधार पर वंशावली निर्गत करने को कहा।
उन्होंने लगातार दस कार्य दिवसों तक ग्रामकचरी का नियमित संचालन करते हुए वंशावली प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार जांच कर ससमय निर्गत करने को कहा। डीडीसी ने इस कार्य मे सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षित सहयोग करने की अपील की, जिससे कि एक भी योग्य मतदाता का नाम छूटे नही।
मौके पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने मतदाता सूची प्रारूप के प्रकाश्नोपरांत नए नाम जुड़वाने या नाम, पिता-पति के नाम या पता में सुधार करवाने सहित कई अहम जानकारी लोगो को दी।
बैठक में सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के सरपंच रहमत आलम उर्फ चुन्ना, संघ के प्रवक्ता सह सिमरी पंचायत के सरपंच हीरालाल यादव, जिला लेखा पदाधिकारी बालकृष्ण चौधरी, सीओ संतोष कुमार सिंह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शेखर कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद सैफुल्लाह सहित सभी सरपंच एवं कचहरी सचिव, पंचायत सेवक, बीएलओ, सुपरवाईजर तथा राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे।