खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
आगामी 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिले के झंझारपुर कोर्ट में बैंक एवं टेलीफोन अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एडीजे प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला के द्वारा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक-से-अधिक मामलों का निष्पादन पर बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अदालत की सफलता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार कराएं। पक्षकारों को 15 अगस्त तक नोटिस का तामीला कर लोक अदालत कार्यालय को सूचित करें।
इस बैठक में एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव आनंद राज, सेंट्रल बैंक के शैलेश कुमार, स्टेट बैंक के रमेशजी, बिहार ग्रामीण बैंक के रमेश कुमार, पीएनबी अमृत कुमार, सेंट्रल बैंक आरएस शाखा के शिशिर चंद्र, इंडियन बैंक अजित कुमार दास,बैंक ऑफ इंडिया शमीर कुमार, बीएसएनएल जेटीओ इंद्रदेव कुमार आदि शामिल थे।