- सैकड़ों लाभुकों ने भरा फार्म
- खुटौना एवं ललमनियां प्रखंड के बच्चे हुए शामिल
खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना :
मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड संसाधन केंद्र खुटौना में मंगलवार को 3 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए प्रमाण पत्र निर्माण कार्य आयोजित किया गया। इस अवसर पर खुटौना एवं ललमनियां प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लाभुकों ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फार्म भरकर जमा किया। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की यह पहल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के तहत की गई है, ताकि शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों तक आसानी से पहुंच सके।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों ने अभिभावकों की सहायता से आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर प्रमाण पत्र निर्माण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया। इस अभियान का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा, छात्रवृत्ति, पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।
मौके पर बीआरसी प्रभारी ने बताया कि जिन बच्चों के प्रमाण पत्र बन गए हैं, उन्हें जल्द ही संबंधित कार्यालय द्वारा वितरित कर दिया जाएगा।
मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

