खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी शारंग पाणि पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के प्रांगण में आयोजित की जाएगी, जहां एसडीएम द्वारा सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया जायेगा। समारोह में विभिन्न सरकारी तथा निजी विद्यालयों के बच्चें भी अपने-अपने विद्यालय के बैनर के साथ उपस्थिति रहेंगे।
समारोह में स्काउट गाइड के बच्चों के साथ-साथ अन्य इच्छुक निजी तथा सरकारी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा परेड किया जाएगा, जिसकी निगरानी एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर को सर्वसम्मति से सौंपी गई। मंच से राष्ट्रगान के लिए एसएस ज्ञान भारती एवं झंडा गीत के लिए परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं का चयन किया गया है।
एसडीएम ने महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की तैयारी की निगरानी करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया।
वहीं थानाध्यक्ष बेनीपट्टी को परेड हेतु पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई, साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए भी निर्देशित किया। नगर पंचायत के ईओ को समारोह के दिन संपूर्ण बेनीपट्टी के सड़कों की साफ-सफाई तथा समारोह स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने झंडोत्तोलन में नए झंडे का प्रयोग किए जाने और दाग युक्त एवं कटे-फटे झंडे का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं करने के भी सख्त निर्देश दिये।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर मौसम क्रिकेट के अनुकूल रहेगा, तो श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के प्रांगण में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन प्रशासन एकादश और प्रेस एकादश के बीच खेला जायेगा। झंडोत्तोलन कार्यक्रम और प्रदर्शनी मैच के दौरान चिकित्सा सेवा एवं एम्बुलेंस के साथ चिकित्सक तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस बैठक में डीएसपी अमित कुमार, आरडबलूडी के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, बीईओ अकरम नजफी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह, सुजीत कुमार, मनोज कामत, दिलीप कुमार झा, जय प्रकाश ज्वाला और ललित कुमार ठाकुर सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकार उपस्थित थे।