- स्टेशन परिसर में गंदगी देख रेल अधिकारियों को लगाया डांट फटकार
- जल्द सफाई करने का दिया दिशा-निर्देश
खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में चल रहे सावन मास के श्रावणी मेला के 23वें दिन शनिवार को मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अपने सैलुन के साथ सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर बने शौचालय, पानी, कांवरिया सेवा शिविर, रेल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया गया। रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी देख डीआरएम ने रेल अधिकारीयों को डांट फटकार लगाते हुए साफ-सफाई करने का निर्देश दिये, साथ ही बाहर से आनेवाले कांवरियों को बेहतर सुविधा को लेकर रेल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
वहीं, बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान एवं स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य विकास कुमार कर्ण ने मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता को अंग वस्त्र से स्वागत करते हुए बंदे भारत ट्रेन का ठहराव, डीलक्स शौचालय, दक्षिण एवं पक्षिम क्षेत्र वासियों के लिए एक पुल का निर्माण व स्टेशन परिसर आने के लिए रास्ता की मांग की गई।
इस दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सुल्तानगंज स्टेशन का जमीन कम होने पर कार्य नहीं हो पा रहा है, अगर बिहार सरकार जमीन उपलब्ध करा देते हैं, तो यात्री सेड, डीलक्स शौचालय बन पाया जाएगा, जिससे कांवरियों की भीड़ स्टेशन परिसर में कम हो सके और जो भी व्यवस्था है, उसे दुरुस्त कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में गंदगी के सवाल पर कहा कि उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। बंदे भारत ट्रेन का ठहराव का प्रस्ताव भेजा जाएगा, तीन नम्बर प्लेट फार्म भी जल्द चालू किया जाएगा और जन प्रतिनिधियों की मांग को भी देखा जा रहा है, उसे भी जल्द पूरा किये जाने की बात कही।
इस दौरान अजगैबीनाथ पक्ष्मी भाजपा अध्यक्ष प्रवीण कुमार, स्टेशन मास्टर गिरीश कुमार सिंह सहित इत्यादि दर्जनों रेल पदाधिकारी एवं आरपीएफ व जीआरपीएफ के पदाधिकारी एवं बल मौजूद थे।