- 01 अगस्त से 01 सितम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी
खबर दस्तक, दरभंगा
दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया गया कि निर्वाचक सूची/ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त गणना पत्र के आधार पर 01 अगस्त 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन के उपरान्त 01 अगस्त से 01 सितम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दावा-आपत्ति अवधि में निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराये जाने से संबंधित जानकारी मतदाताओं को सहजतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर, दरभंगा अवस्थित जिला आई.टी. सेल में जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-जिला नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर – 06272-240010 एवं 06272-240011 है। उन्होंने कहा कि जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-जिला नियंत्रण कक्ष पूर्वाह्न 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कार्यरत रहेंगा। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया गया कि फोन कॉल/शिकायतों का पंजी में संधारण करते हुए उसके संबंध में आवश्यक कारवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि दावा-आपत्ति कार्यक्रम अवधि में प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय, अंचल कार्यालय एवं नगर निकाय के कार्यालयों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जएगा, जहाँ जिले के मतदाताओं द्वारा अपना दावा-आपत्ति समर्पित कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विशेष कैम्प में दो-दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
latest news*
- रालोसपा के प्रत्याशी माधव आनंद ने किया अपना नामांकन
- दो बार राजद से जीत हासिल कर चुके पूर्व विधायक को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिवहन कोषांग की तैयारियों का किया समीक्षा
- स्वीप के निर्देशन में लदनियां में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
- 37-राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान ने किया नामांकन
- छठवें दिन झंझारपुर एवं राजनगर विधानसभा से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- 36-मधुबनी विधानसभा से राजद विधायक ने भरा नामांकन
- 33-खजौली विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव को मिला सिंबल