क्षेत्रीय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला : विधायक ललन कुमार
खबर दस्तक
भागलपुर/पीरपैंती :
शिक्षा क्षेत्र में विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के तहत, पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को चार ‘केंद्रीय विद्यालय’ का विधिवत शिलान्यास किया गया। इनमें से प्रत्येक विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 सीटों वाला छात्रावास भी प्रस्तावित है।
यह महत्वपूर्ण पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, स्थानीय विधायक ललन कुमार के सक्रिय नेतृत्व और राज्य सरकार के सतत प्रयासों का प्रतिफल है। विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह है कि भागलपुर जिले में प्रस्तावित चारों विद्यालय केवल पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे हैं, जो इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इन विद्यालयों की स्थापना से क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अत्याधुनिक संसाधन और समग्र विकास का अवसर प्राप्त होगा। यह विद्यालय न केवल शैक्षणिक नवाचार को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समावेशी और प्रगतिशील शिक्षण मॉडल को भी साकार करेंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। उनके साथ केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार और जयंत चौधरी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पीरपैंती के विधायक ई. ललन कुमार ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। हमें मिलकर इस प्रयास को सफल बनाना है और शिक्षा के क्षेत्र में एक नवयुग का निर्माण करना है।
उन्होंने इस परियोजना को सफल बनाने में सहयोग देने वाले स्थानीय प्रशासन, शिक्षा विभाग और समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे ‘नए भारत के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर’ करार दिया।

