खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत कपलेश्वर स्थान महादेव मंदिर के परिसर में सोमवार को मधुबनी मेडिकल कॉलेज के तरफ से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विभाग का डॉक्टर शामिल हुए। शिविर में मुख्य रूप से जैसे आंख, मेडिसिन, कान, गला, सर्जरी, हड्डी, स्त्रीरोग के चिकित्सक सहित और कई विभाग के डॉक्टर शिविर मौजूद थे। शिविर मे लगभग एक हजार से ज्यादा मरीजों को देखा गया। सभी मरीजों को मुफ्त दवाई दी गई।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक़ आसीफ अहमद ने शिविर का मुआयना करते हुआ कहा कि आज के दौर में मेडिकल के सुविधा सभी को नहीं मिल रहा है। मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के द्वारा हमेशा लोगो को इस तरह का सेवा मिलता रहेगा। मेडिकल कैंप में मरीजों का मुफ्त इलाज के साथ ही कई तरह के जांच भी फ्री में किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक़ तौसीफ़ अहमद ने कहा की अब किसी भी बीमारी के इलाज के लिए क्षेत्र वासियों को अब मधुबनी से बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मधुबनी मेडिकल कॉलेज मे सभी विभाग के डॉक्टर्स 24 घंटे रहते है। मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी तरह के बीमारी के इलाज के लिए कुशल चिकित्सक हर समय उपल्ब्ध रहता है।
वहीं, कॉलेज के चैयरमैन सांसद फ़ैयाज़ अहमद ने कहा की वो हमेशा जिला के लोगो के साथ ही बिस्फी के लोगो को हर तरह के सहायता देने के लिए तत्पर रहते है। सांसद डॉ. अहमद ने कहा कि बिस्फी सहित जिला के लोगो को आगे भी इसी तरह से शिविर का लगाकर मेडिकल की सुविधा दिया जाएगा।